Israel-Iran Conflict: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार (29 दिसंबर) को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात करेंगे। इस बातचीत में हिजबुल्लाह और ईरान के मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। यह मुलाकात ऐसे समय पर हो रही है जब मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इजरायल और ईरान के बीच एक बार फिर युद्ध छिड़ सकता है। बताया जा रहा है कि नेतन्याहू ने ईरान पर हमला करने का खतरनाक प्लान तैयार किया है।
