India-Pakistan News: पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को तबाह करने के लिए भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। हालांकि पाकिस्तान ने फेक न्यूज फैला कर इसे झुठलाने का प्रयास किया। इसके जवाब में भारत सरकार ने विश्व के कई देशों में अपने प्रतिनिधि मंडल भेजकर पाकिस्तान के नापाक मंसूबों से सभी को अवगत कराने के लिए आउटरीच कार्यक्रम चलाए। पाकिस्तान, मलेशिया में भारत के कार्यक्रम को न होने देने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहा था।