Myanmar Election 2025: युद्धग्रस्त म्यांमार में रविवार 28 दिसंबर को आम चुनाव होने जा रहा है। यह लगभग पांच साल बाद होने वाला पहला आम चुनाव है। रविवार को पड़ोसी देश की 330 टाउनशिप में से 102 में वोट डाले जाएंगे। इसके बाद 11 जनवरी और 25 जनवरी को अगले राउंड के मतदान होंगे। कुल 57 पार्टियों ने उम्मीदवार उतारे हैं। लेकिन ज्यादातर पार्टियां सिर्फ अपने गृह राज्यों या क्षेत्रों में ही उम्मीदवार उतार रही हैं।
