Earthquake: पाकिस्तान में रविवार तड़के 4.8 तीव्रता का भूकंप आया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, रविवार को आया भूकंप भारतीय समयानुसार 00:40 बजे आया और इसका केंद्र राजधानी इस्लामाबाद के पास जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। इससे पहले शनिवार को आए भूकंप से खैबर पख्तूनख्वा, पंजाब और इस्लामाबाद समेत कई इलाकों में अफरातफरी मच गई थी। शनिवार और रविवार को आए भूकंप के लगातार दो झटकों ने लोगों को दहशत में डाल दिया है। बता दें कि शनिवार को 5.4 तीव्रता का जबकि रविवार तड़के 4.8 तीव्रता का झटका महसूस किया गया।