Get App

"हम भारत-रूस संबंधों का सम्मान करते हैं, लेकिन...": पाक पीएम शरीफ ने पुतिन से लगाई गुहार, वीडियो वायरल

Shahbaz Sharif viral video: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बातचीत का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इसमें शरीफ पाक-रूस संबंधों को और बढ़ाने के लिए पुतिन से गुहार लगाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम भारत के साथ आपके संबंधों का सम्मान करते हैं। लेकिन हम भी बेहद मजबूत संबंध बनाना चाहते हैं

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Sep 02, 2025 पर 11:25 PM
"हम भारत-रूस संबंधों का सम्मान करते हैं, लेकिन...": पाक पीएम शरीफ ने पुतिन से लगाई गुहार, वीडियो वायरल
Shahbaz Sharif viral video: पाक पीएम शरीफ और रूसी राष्ट्रपति पुतिन के बातचीत का एक वीडियो वायरल हो रहा है

Shahbaz Sharif Viral Video: शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की दोस्ती पर दुनिया की निगाहें टिकी थी। जबकि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पूरी तरह से साइड लाइन हो गए थे। जिस बात ने अधिक ध्यान आकर्षित किया वह था पीएम मोदी, जिनपिंग और पुतिन के बीच तालमेल। इसके अलावा पीएम मोदी और पुतिन का एक-दूसरे का हाथ थामकर शी की ओर बढ़ते हुए। और बगल में खड़े शरीफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ

इस बीच, पाक पीएम शरीफ और रूसी राष्ट्रपति पुतिन के बातचीत का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें शरीफ पाक-रूस संबंधों को और बढ़ाने के लिए पुतिन से गुहार लगाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान शरीफ ने पुतिन को आश्वस्त करने का प्रयास किया कि इस्लामाबाद का रूस के साथ संपर्क रूस के भारत के साथ दीर्घकालिक संबंधों से नहीं टकराएगा। शरीफ ने आगे कहा, "हम भारत के साथ आपके संबंधों का सम्मान करते हैं, लेकिन हम भी बेहद मजबूत संबंध (रूस से) बनाना चाहते हैं।"

शहबाज शरीफ ने तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन के दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की। इसमें उन्होंने पाकिस्तान को समर्थन के लिए मॉस्को को धन्यवाद दिया। साथ ही दक्षिण एशिया में संतुलन बनाए रखने के रूस के प्रयास की सराहना की। इस बातचीत का वीडियो रूस की तरफ से मंगलवार शाम को जारी किया गया। पुतिन के सिर हिलाने पर शरीफ ने कहा कि ये संबंध और अच्छे होंगे। न्यूज एजेंसी आरटी इंडिया की तरफ से शेयर किए गए एक छोटे वीडियो में उन्होंने पुतिन की एक बेहद गतिशील नेता के रूप में प्रशंसा की।

शरीफ ने भारत का जिक्र तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन के ठीक एक दिन बाद किया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़ी कूटनीतिक जीत हासिल की थी। 10 सदस्यों के संयुक्त घोषणापत्र में पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की गई। वहीं, जहां तक रूस-भारत की बात है तो पुतिन ने सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी को अपनी कार में लिफ्ट दी। उसमें उन्होंने एससीओ समिट से इतर द्विपक्षीय वार्ता के लिए अपनी टीमों के साथ शामिल होने से पहले एक घंटे तक बातचीत की।

ये भी पढ़ें- Bihar Chunav 2025: बिहार चुनाव से पहले NDA में भूचाल! JDU और BJP के कई नेता RJD में हुए शामिल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें