Get App

भारत के हमले के आगे कबाड़ निकले पाकिस्तान के चाइनीज हथियार और डिफेंस सिस्टम! ताश के पत्तों की तरह ढह गए

Operation Sindoor: भले ही चीन से खरीदे गए हथियार और एयर डिफेंस सिस्टम सस्ते हैं, लेकिन उनकी क्वालिटी एकदम घटिया है। एक गंभीर मुद्दा यह है कि चीन के एयर डिफेंस सिस्टम गुप्त और सटीक हमलों के खिलाफ उतने एक्टिव नहीं हैं। पैट्रियट के तरह पेश किया गया HQ-9B और HQ-16, भारतीय SCALP स्टील्थ क्रूज मिसाइलों और हैमर ग्लाइड बमों को रोकने में फेल रहे

MoneyControl Newsअपडेटेड May 13, 2025 पर 6:15 PM
भारत के हमले के आगे कबाड़ निकले पाकिस्तान के चाइनीज हथियार और डिफेंस सिस्टम! ताश के पत्तों की तरह ढह गए
भारत के हमले के आगे कबाड़ा निकले पाकिस्तान के चाइनीज हथियार और डिफेंस सिस्टम, ताश के पत्तों की तरह ढह गए

भारत के ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में पाकिस्तान ने ड्रोन और मिलाइल अटैक कर के भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश तो की, लेकिन उसकी सभी चालें फेल हो गईं। इससे एक बार फिर पाकिस्तान के डिफेंस इंफ्रास्ट्रक्चर की गंभीर खामियां और कमजोरियां दुनिया के सामने उजागर हो गईं। बड़ी बात ये है कि पाकिस्तान अपने डिफेंस के लिए चीन के मिलिट्री हार्डवेयर पर निर्भर है। भले ही चीन से खरीदे गए हथियार और एयर डिफेंस सिस्टम सस्ते हैं, लेकिन उनकी क्वालिटी एकदम घटिया है।

एक ज्वलंत मुद्दा यह है कि चीन के एयर डिफेंस सिस्टम गुप्त और सटीक हमलों के खिलाफ उतने एक्टिव नहीं हैं। पैट्रियट के तरह पेश किया गया HQ-9B और HQ-16, भारतीय SCALP स्टील्थ क्रूज मिसाइलों और हैमर ग्लाइड बमों को रोकने में फेल रहे।

इंटरसेप्ट करने की सीमित क्षमता और जाम होने की आशंका के कारण इस सिस्टम को कम ऊंचाई वाले, भूभाग से सटे खतरों का पता लगाने में मुश्किल का सामना करना पड़ता है।

पाकिस्तान के एयर डिफेंस में भी कई तरह के कॉर्डिनेशन की कमी है, जिसका भारत की SEAD (शत्रु वायु रक्षा का दमन) रणनीति ने रडार नोड्स को निशाना बनाकर पूरे नेटवर्क को पंगु बनाकर फायदा उठाया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें