Get App

Perplexity Offers Buy Google Chrome: आखिर 18 अरब डॉलर की परप्लेक्सिटी ने 35 अरब डॉलर में गूगल क्रोम को खरीदने का ऑफर क्यों दिया?

Perplexity Offers Buy Google Chrome: पिछले हफ्ते गूगल क्रोम को खरीदने के परप्लेक्सिटी के ऑफर ने चौंका दिया। परप्लेक्सिटी 18 अरब डॉलर की कंपनी है। उसने 35 अरब डॉलर में गूगल क्रोम को खरीदने का ऑफर दिया, जिसकी सर्च इंजन के बाजार में 66 फीसदी हिस्सेदारी है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Aug 18, 2025 पर 1:47 PM
Perplexity Offers Buy Google Chrome: आखिर 18 अरब डॉलर की परप्लेक्सिटी ने 35 अरब डॉलर में गूगल क्रोम को खरीदने का ऑफर क्यों दिया?
अगर कभी गूगल क्रोम को बेचती भी है तो इसकी वैल्यूएशन से 34.5 अरब डॉलर से काफी ज्यादा होगी, जिसकी पेशकशन परप्लेक्सिटी ने किया है।

परप्लेक्सिटी ने पिछले हफ्ते गूगल क्रोम ब्राउजर को खरीदने का ऑफर दिया। परप्लेक्सिटी एआई सर्ज इंजन है, जिसके सीईओ भारतवंशी अरविंद श्रीनिवास हैं। इस ऑफर को लेकर खूब चर्चा हुई। कुछ लोगों ने इसे पब्लिसिटी स्टंट तक कहा। परप्लेक्सिटी की वैल्यूएशन करीब 18 अरब डॉलर है, जबकि इसने गूगल क्रोम को 34.5 अरब डॉलर में खरीदने का ऑफर दिया। यह एक छोटी मछली का ह्वेल को खाने की कोशिश करने जैसा मामला है। सवाल है कि परप्लेक्सिटी इस डील के लिए पैसे कहां से लाएगी?

गूगल ने क्रोम को बेचने का कोई संकेत नहीं दिया है

Perplexity ने कहा है कि उसके पास कई ऐसे इनवेस्टर्स हैं, जो इस डील के लिए पैसे देने को तैयार हैं। दूसरा अहम मसला यह है कि गूगल ने क्रोम को बेचने की पेशकश नहीं की है। यह सही है कि अमेरिका में डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस (DOJ) ने गूगल के खिलाफ कई एंटी-ट्रस्ट मामलों के बाद समस्या के समाधान के लिए कुछ रास्तों का सुझाव दिया है। इनमें गूगल, क्रोम और एंड्रॉयड को अलग-अलग करने का सुझाव शामिल है। लेकिन, गूगल इस सुझाव से सहमत नहीं है। उसकी दलील है कि इससे इनोवेशन को चोट पहुंचेगी। अगर कभी गूगल क्रोम को बेचती भी है तो इसकी वैल्यूएशन से 34.5 अरब डॉलर से काफी ज्यादा होगी, जिसकी पेशकशन परप्लेक्सिटी ने किया है।

क्रोम को खरीदने में कई दिग्गज कंपनियां दिलचस्पी दिखा सकती हैं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें