परप्लेक्सिटी ने पिछले हफ्ते गूगल क्रोम ब्राउजर को खरीदने का ऑफर दिया। परप्लेक्सिटी एआई सर्ज इंजन है, जिसके सीईओ भारतवंशी अरविंद श्रीनिवास हैं। इस ऑफर को लेकर खूब चर्चा हुई। कुछ लोगों ने इसे पब्लिसिटी स्टंट तक कहा। परप्लेक्सिटी की वैल्यूएशन करीब 18 अरब डॉलर है, जबकि इसने गूगल क्रोम को 34.5 अरब डॉलर में खरीदने का ऑफर दिया। यह एक छोटी मछली का ह्वेल को खाने की कोशिश करने जैसा मामला है। सवाल है कि परप्लेक्सिटी इस डील के लिए पैसे कहां से लाएगी?