PM Modi Maldives Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र का मालदीव के रिपब्लिक स्क्वायर में पारंपरिक और रंगारंग स्वागत किया गया। साथ ही उन्हें 'गार्ड ऑफ ऑनर' दिया गया। पीएम मोदी शुक्रवार (25 जुलाई) को दो दिवसीय यात्रा पर मालदीव पहुंचे। पीएम मोदी यहां मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। मालदीव की राजधानी माले पहुंचने पर राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत किया। दोनों नेताओं के बीच इस यात्रा के दौरान व्यापक वार्ता होने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री मोदी मालदीव के राष्ट्रपति के निमंत्रण पर यहां आए हैं।