Get App

John Bolton: 'मोदी को रूस और चीन के करीब धकेल रहे हैं ट्रंप', पूर्व अमेरिकी NSA जॉन बोल्टन का बड़ा हमला

US EX NSA John Bolton: जॉन बोल्टन ने कहा, 'ट्रंप का पीएम मोदी के साथ व्यक्तिगत तौर पर बहुत अच्छा संबंध था। मुझे लगता है कि अब यह खत्म हो गया है। उन्होंने कहा, व्हाइट हाउस ने अमेरिका-भारत संबंधों को दशकों पीछे धकेल दिया है, जिससे मोदी रूस और चीन के करीब जा रहे हैं। बीजिंग ने खुद को अमेरिका और डोनाल्ड ट्रंप के विकल्प के रूप में पेश किया है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Sep 04, 2025 पर 12:24 PM
John Bolton: 'मोदी को रूस और चीन के करीब धकेल रहे हैं ट्रंप', पूर्व अमेरिकी NSA जॉन बोल्टन का बड़ा हमला
उन्होंने कहा बीजिंग ने खुद को अमेरिका और डोनाल्ड ट्रंप के विकल्प के रूप में पेश किया है

John Bolton: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी पर तीखा हमला किया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि ट्रंप की यह नीति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रूस और चीन के करीब धकेल रही है, जिससे दशकों के राजनयिक प्रयास बर्बाद हो रहे हैं। एक्स पर एक पोस्ट में बोल्टन ने कहा, 'व्हाइट हाउस ने अमेरिका-भारत संबंधों को दशकों पीछे धकेल दिया है, जिससे मोदी रूस और चीन के करीब जा रहे हैं। बीजिंग ने खुद को अमेरिका और डोनाल्ड ट्रंप के विकल्प के रूप में पेश किया है।'

'ट्रंप की नीति ने अमेरिका-भारत के रिश्तों को दशकों पीछे धकेला'

जॉन बोल्टन ने 'टुनाइट विद एंड्रयू मार' शो में अपनी बात को विस्तार से समझाते हुए कहा कि ट्रंप विदेश नीति को व्यक्तिगत संबंधों के नजरिए से देखते हैं। उन्होंने कहा, 'ट्रंप का पीएम मोदी के साथ व्यक्तिगत तौर पर बहुत अच्छा संबंध था। मुझे लगता है कि अब यह खत्म हो गया है।' उन्होंने आगे कहा कि यह सभी के लिए एक सबक है कि एक अच्छा व्यक्तिगत संबंध कई बार मदद कर सकता है, लेकिन यह आपको सबसे बुरे वक्त से नहीं बचा पाएगा।

रूस और चीन के साथ भारत के बढ़ते संबंध

सब समाचार

+ और भी पढ़ें