John Bolton: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी पर तीखा हमला किया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि ट्रंप की यह नीति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रूस और चीन के करीब धकेल रही है, जिससे दशकों के राजनयिक प्रयास बर्बाद हो रहे हैं। एक्स पर एक पोस्ट में बोल्टन ने कहा, 'व्हाइट हाउस ने अमेरिका-भारत संबंधों को दशकों पीछे धकेल दिया है, जिससे मोदी रूस और चीन के करीब जा रहे हैं। बीजिंग ने खुद को अमेरिका और डोनाल्ड ट्रंप के विकल्प के रूप में पेश किया है।'