रूस और यूक्रेन के बीच लंबे समय से लड़ाई (Russia-Ukraine War) चल रही है और अब इसे लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस को कड़ी चेतावनी दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को इस बात का संकेत दिया कि अगर व्लादिमिर पुतिन यूक्रेन से लड़ाई नहीं रोकते हैं तो रूस पर आर्थिक प्रतिबंध लगाए जाएंगे। ट्रंप ने कहा कि उनके दिमाग में इसे लेकर काफी कुछ गंभीर चल रहा है लेकिन वह इसे समाप्त होते देखना चाहते हैं। उन्होंने संकेत दिया है कि यदि यूक्रेन के साथ रूस शांति वार्ता शुरू करने में सफल नहीं रहता है तो उसे परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।