South Korea Stock Market Crash: दक्षिण कोरिया की सरकार ने कॉरपोरशंस और स्टॉक मार्केट में पैसे लगाने वाले निवेशकों पर अधिक टैक्स लगाने का प्रस्ताव रखा तो शेयर मार्केट में बिकवाली की आंधी चलने लगी। दक्षिण कोरियाई सरकार ने जो प्रस्ताव पेश किया है, उसका मुख्य उद्देश्य रेवेन्यू बढ़ाना है। हालांकि इसके चलते स्टॉक मार्केट में कोहराम मच गया और इसमें जो गिरावट आई, वह अप्रैल के बाद से सबसे अधिक है। इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स कोस्पी (Kospi) 4% से अधिक फिसल गया जो एशियाई मार्केट में आज सबसे अधिक गिरावट है। फिलहाल कोस्पी 4.04% की गिरावट के साथ 3,119.41 पर है जबकि इंट्रा-डे में यह 3,117.92 तक आया था। एसके हाइनिक्स (SK Hynix) और Hanwha Aerospace में सबसे अधिक बिकवाली रही।