Trump Tariff: कुछ दिनों पहले चीन पर 100% का अतिरिक्त टैरिफ थोपने के बाद अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि वह चीन की मदद करना चाहते हैं, इसे नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते हैं। उन्होंने ये बातें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में कही। चीन के साथ बढ़ते कारोबारी तनाव को कम करने की कोशिश करते हुए उन्होंने कहा कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग काफी सम्नाननीय शख्स हैं और उनके साथ बस एक खराब समय बीता है। ट्रंप ने जोर देकर कहा कि न तो वह चीन को आर्थिक मंदी की तरफ नहीं धकेलना चाहते हैं और न ही शी जिनपिंग।