Get App

Trump tarrif : चीन को लेकर डोनाल्ड ट्रंप का रुख हुआ नरम, दोनों देशों के बीच ट्रेड वार्ता पर कर दिया बड़ा ऐलान

Reciprocal Tariff : ट्रंप ने यह भी संकेत दिया कि चीनी वस्तुओं पर लगने वाला टैरिफ 145 फीसदी जितना ऊंचा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि 145 फीसदी टैरिफ बहुत ज्यादा है और यह इतना अधिक नहीं होगा। डील होने के बाद टैरिफ काफी घट जाएगा। लेकिन यह शून्य भी नहीं होगा जो पहले हुआ करता था

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 23, 2025 पर 10:45 AM
Trump tarrif : चीन को लेकर डोनाल्ड ट्रंप का रुख हुआ नरम, दोनों देशों के बीच ट्रेड वार्ता पर कर दिया बड़ा ऐलान
Trump tariff : बीजिंग ने भी संकेत दिया था कि वह दोनों के देश बीच होने वाले ट्रेड पर किसी भी चर्चा पर सहमत होने से पहले ट्रंप प्रशासन की ओर से उठाए गए कदमों को देखना चाहता है

US-China trade deal : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वे किसी भी ट्रेड वार्ता में चीन के साथ 'बहुत अच्छे'से व्यवहार करेंगे। यह ट्रेड वार शुरू होने के बाद से अब तक की उनकी सबसे अच्छी टिप्पणी है। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि चीनी आयात पर टैरिफ काफी कम होगा और ये 145% के हाई रेट से बहुत कम होगा। ट्रम्प ने कहा अंततः उन्हें समझौता करना ही होगा क्योंकि ऐसे न होने पर वे अमेरिका में समझौता नहीं कर पाएंगे। उन्होंने चेतावनी भी दी कि "यदि वे समझौता नहीं करते हैं,तो हम अपनी शर्त पर डील तय करेंगे।"

उन्होंने मंगलवार को वाशिंगटन में कहा,"हम बहुत अच्छे से व्यवहार करेंगे और वे भी बहुत अच्छे रहेंगे और हम देखेंगे कि क्या होता है।" हालांकि,उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका के साथ डील करने के आलावा चीन के पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है। ट्रम्प ने कहा अंततः उन्हें समझौता करना ही होगा क्योंकि ऐसे न होने पर वे अमेरिका में समझौता नहीं कर पाएंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें यह कहने की जरूरत नहीं है कि वह चीनी नेता शी जिनपिंग के साथ 'कठोर रुख अपनाएंगे'।

ट्रंप ने यह भी संकेत दिया कि चीनी वस्तुओं पर लगने वाला टैरिफ 145 फीसदी जितना ऊंचा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि 145 फीसदी टैरिफ बहुत ज्यादा है और यह इतना अधिक नहीं होगा। डील होने के बाद टैरिफ काफी घट जाएगा। लेकिन यह शून्य भी नहीं होगा जो पहले हुआ करता था। उन्होंने यह भी कहा कि शून्य टैरिफ से अमेरिका बर्बाद हो गया। बता दें कि टैरिफ वार गर्माने के बाद अमेरिका पर 145 फीसदी टैरिफ लगा दिया है। इसके खिलाफ चीन ने भी जवाबी एक्शन लिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें