Trump Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने पाकिस्तान समेत कुछ देशों पर टैरिफ की दरों में बदलाव को लेकर एक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन किया है। इसके तहत पाकिस्तान के सामानों पर अब 19% की दर से टैरिफ लगाया जाएगा। पहले अमेरिका ने पाकिस्तान के सामानों पर 29% की दर से टैरिफ लगाने का ऐलान किया था लेकिन अब जब आखिरी लिस्ट आई है तो टैरिफ में भारी कटौती हुई है। खास बात ये है कि यह ऐसे समय में आया है, जब अमेरिका और पाकिस्तान के बीच एक ट्रेड एग्रीमेंट हो चुका है जिसके तहत पाकिस्तान के तेल भंडार को डेवलप करने और टैरिफ कम करने पर बात बनी थी।