Get App

Trump Tariffs: ट्रेड डील के बाद अब हल्की हुई टैरिफ की मार, पाकिस्तान के सामानों पर 19% की दर से लगेगा शुल्क

Trump Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कई देशों पर टैरिफ की दरों में बदलाव किया है। इससे जुड़े एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने साइन कर दिया है। इसके तहत पाकिस्तान के सामानों पर 19% टैरिफ लगाया गया है। जानिए पहले पाकिस्तान पर टैरिफ की दर क्या थी और भारतीय सामानों पर कितना टैरिफ है?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Aug 01, 2025 पर 2:32 PM
Trump Tariffs: ट्रेड डील के बाद अब हल्की हुई टैरिफ की मार, पाकिस्तान के सामानों पर 19% की दर से लगेगा शुल्क
Trump Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने पाकिस्तान समेत कुछ देशों पर टैरिफ की दरों में बदलाव को लेकर एक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन किया है।

Trump Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने पाकिस्तान समेत कुछ देशों पर टैरिफ की दरों में बदलाव को लेकर एक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन किया है। इसके तहत पाकिस्तान के सामानों पर अब 19% की दर से टैरिफ लगाया जाएगा। पहले अमेरिका ने पाकिस्तान के सामानों पर 29% की दर से टैरिफ लगाने का ऐलान किया था लेकिन अब जब आखिरी लिस्ट आई है तो टैरिफ में भारी कटौती हुई है। खास बात ये है कि यह ऐसे समय में आया है, जब अमेरिका और पाकिस्तान के बीच एक ट्रेड एग्रीमेंट हो चुका है जिसके तहत पाकिस्तान के तेल भंडार को डेवलप करने और टैरिफ कम करने पर बात बनी थी।

US-Pakistan Trade Deal: क्या हुई है डील?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल (Truth Social) पर लिखा कि पाकिस्तान के साथ एक डील हुी है। इसके तहत दोनों देशों के बीच पाकिस्तान के भारी-भरकम तेल भंडार को विकसित करने पर समझौता हुआ है। ट्रंप ने तो यहां तक कहा कि एक दिन ऐसा भी हो सकता है, भारत को भी पाकिस्तान तेल बेचे। ट्रंप ने कहा कि फिलहाल ऐसी तेल कंपनी की खोज की जा रही है जो दोनों देशों के बीच की साझेदारी को कमान संभाल सके।

नई दरें 7 अगस्त से होंगी लागू

सब समाचार

+ और भी पढ़ें