Trump Tariffs: घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) टैरिफ का रास्ता अपना रहे हैं। इसी कड़ी में अब उन्होंने बाहर से चिप मंगाने पर इस पर 100% टैरिफ लगाने का संकेत दिया है। यह घरेलू उत्पादन को मजबूत करने की स्ट्रैटेजी का हिस्सा है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने एपल (Apple) के सीईओ टिम कुक के साथ ओवल ऑफिस में बैठक के दौरान इसका जिक्र किया। उन्होंन कहा कि अमेरिका में बाहरी देशों से आने वाले सभी चिप पर 100% टैरिफ लगाने की योजना है, लेकिन एपल पर यह नहीं लागू होगा।