Get App

ट्रंप ने चीन को दी 200% टैरिफ लगाने की धमकी, रेयर अर्थ पॉलिसी को लेकर साधा निशाना

US-China trade: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर 200% टैरिफ की धमकी दी है। उन्होंने कहा कि उनके पास कुछ ऐसे विकल्प हैं, जिनका इस्तेमाल करने पर चीन बर्बाद हो जाएगा। जानिए पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Aug 26, 2025 पर 11:14 PM
ट्रंप ने चीन को दी 200% टैरिफ लगाने की धमकी, रेयर अर्थ पॉलिसी को लेकर साधा निशाना
डोनाल्ड ट्रंप ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) से बातचीत की है।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का कहना है कि दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाएं- अमेरिका और चीन 'शानदार रिश्ते बनाएंगे।' हालांकि, उन्होंने चेतावनी दी कि अगर वह चाहे तो अपने 'तुरूप के इक्कों'(incredible cards) का इस्तेमाल करके चीन को बर्बाद कर सकते हैं।

ट्रंप ने चीन की रेयर अर्थ (Rare Earth) पॉलिसी पर भी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि चीन अगर अमेरिका को मैग्नेट (Magnets) सप्लाई करना बंद करता है, तो अमेरिका को उन पर 200% टैरिफ (Tariff) लगाना पड़ सकता है।

ट्रंप के विकल्प और अमेरिका की स्थिति

ओवल ऑफिस (Oval Office) में दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्योंग (Lee Jae Myung) के साथ द्विपक्षीय बैठक से पहले ट्रंप ने कहा कि इस ट्रेड (Trade) विवाद में अमेरिका की स्थिति चीन की तुलना में मजबूत है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें