व्हाइट हाउस ने दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलॉन मस्क (Elon Musk) की स्पेसएक्स(SpaceX) के सभी सरकारी कॉन्ट्रैक्ट्स की पूरी डिटेल्स मांगी है। न्यूज एजेंसी रायटर्स ने यह खुलासा चार सूत्रों के हवाले से किया है। यह आदेश ऐसे समय में आया है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के साथ मस्क का टकराव बढ़ा है। जानकारी के मुताबिक व्हाइट हाउस ने रक्षा विभाग (डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस) और नासा (NASA) को निर्देश दिया कि वे स्पेसएक्स को दिए गए लगभग $2.2 हजार करोड़ के कॉन्ट्रैक्ट्स की विस्तृत जानकारी इकट्ठा करें। हालांकि अभी यह तय नहीं है कि स्पेसएक्स के कॉन्ट्रैक्ट्स रद्द होंगे या नहीं। सूत्रों के मुताबिक यह कदम ट्रम्प प्रशासन की उस व्यापक योजना का हिस्सा है जिसके तहत मस्क और उनकी कंपनियों के खिलाफ संभावित जवाबी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।