Get App

Tariff War: इलेक्ट्रॉनिक्स पर अमेरिकी राहत अस्थायी, इतने समय तक ही चिप की मौज, ट्रंप ने दिए ये संकेत

Tariff War: पिछले हफ्ते शुक्रवार को अमेरिका ने इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों पर बड़ी राहत दी जिससे दुनिया भर के मार्केट झूम उठे लेकिन अब सामने आ रहा है कि यह राहत अस्थायी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump ने खुद इससे जुड़े संकेत दिए हैं। जानिए कि फिर कब टैरिफ का ऐलान होगा और जब फिर लगाना ही है, तो इसे हटाया क्यों गया है?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 14, 2025 पर 10:16 AM
Tariff War: इलेक्ट्रॉनिक्स पर अमेरिकी राहत अस्थायी, इतने समय तक ही चिप की मौज, ट्रंप ने दिए ये संकेत
व्हाइट हाउस लंबे समय से कहता रहा है कि जिन चीजों पर खास शुल्क लगेगा, उन्हें चीन और बाकी देशों पर लगाए गए टैरिफ के दायरे से बाहर रखा जाएगा।

Tariff War: पिछले हफ्ते शुक्रवार को अमेरिका ने इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों पर बड़ी राहत दी जिससे दुनिया भर के मार्केट झूम उठे लेकिन अब सामने आ रहा है कि यह राहत अस्थायी है। अमेरिका ने शुक्रवार को इलेक्ट्रॉनिक्स को चीन पर लगाए गए 125 फीसदी (प्रभावी तौर पर 145 फीसदी) और बाकी दुनिया पर लगाए गए 10 फीसदी के टैरिफ से बाहर रखा है। अब सामने आ रहा है कि इलेक्ट्रॉनिक्स पर दूसरे तरीके से टैरिफ लगाने की योजना है और अभी के टैरिफ को हटाना उसी योजना का हिस्सा है।

Donald Trump ने खुद किया खुलासा

शुक्रवार की राहत अस्थायी है, इसका संकेत खुद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दिया। उन्होंने ट्रुथ सोशल पर रविवार को लिखा कि जिन प्रोडक्ट्स को छूट दी गई है, उन्हें एक अलग टैरिफ बकेट में डालने की प्रक्रिया चल रही है। ट्रंप का कहना है कि सेमीकंडक्टर्स यानी चिप और पूरे इलेक्ट्रॉनिक्स सप्लाई चेन पर अमेरिकी प्रशासन की नजर है। अमेरिका के कॉमर्स सेक्रेटरी हावर्ड लुटनिक (Howard Lutnick) और अन्य अधिकारियों ने रविवार को कहा था कि इलेक्ट्रॉनिक्स को टैरिफ के दूसरे ब्रेकेट में ले जाने के लिए अभी के टैरिफ ब्रेकेट से हटाया गया है। हालांकि उनका मानना है कि इसकी दरें चीन पर लगाए गए 125 फीसदी की टैरिफ से कम हो सकती है लेकिन बाकी देशों पर लगाए गए 10 फीसदी टैरिफ से अधिक होगी।

कब तक आएगा नया टैरिफ रेट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें