Tariff War: पिछले हफ्ते शुक्रवार को अमेरिका ने इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों पर बड़ी राहत दी जिससे दुनिया भर के मार्केट झूम उठे लेकिन अब सामने आ रहा है कि यह राहत अस्थायी है। अमेरिका ने शुक्रवार को इलेक्ट्रॉनिक्स को चीन पर लगाए गए 125 फीसदी (प्रभावी तौर पर 145 फीसदी) और बाकी दुनिया पर लगाए गए 10 फीसदी के टैरिफ से बाहर रखा है। अब सामने आ रहा है कि इलेक्ट्रॉनिक्स पर दूसरे तरीके से टैरिफ लगाने की योजना है और अभी के टैरिफ को हटाना उसी योजना का हिस्सा है।