Celebi Shares: तुर्किए की एविशन कंपनी सेलेबी को अपने देश की सरकार के रुख का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। चार ही दिनों में इसने निवेशकों की 26 फीसदी से अधिक पूंजी डुबो दी है। तुर्किए ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के दौरान पाकिस्तान का साथ दिया था। सेलेबी पर इसका झटका इसलिए लगा क्योंकि भारत सरकार ने इसकी भारतीय सहायक कंपनी सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया के सिक्योरिटी क्लियरेंस को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है और यह मंजूरी राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में वापस लिया गया है। 16 मई को इसके शेयर 10 फीसदी की गिरावट के साथ 2,002.00 टर्किश करेंसी के भाव पर बंद हुए थे और 12 मई को यह 2,712.50 टर्किश करेंसी के भाव पर बंद हुआ था।