Get App

US-Vietnam Trade Deal: वियतनाम के सामान पर अमेरिका में 20% टैरिफ, अमेरिकी सामान पर जीरो रहेगी दर; डील हुई पक्की

US-Vietnam Trade Deal: वियतनाम चाहता था कि संयुक्त राज्य अमेरिका, वियतनाम को एक मार्केट इकोनॉमी के तौर पर मान्यता दे। साथ ही देश को हाईटेक प्रोडक्ट्स के निर्यात से रोक हटा ले। ट्रंप प्रशासन ने संकेत दिया है कि भारत के साथ भी एक व्यापार सौदा जल्द ही होने वाला है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jul 02, 2025 पर 11:42 PM
US-Vietnam Trade Deal: वियतनाम के सामान पर अमेरिका में 20% टैरिफ, अमेरिकी सामान पर जीरो रहेगी दर; डील हुई पक्की
अमेरिका के रेसिप्रोकल टैरिफ में मिली 90 दिनों की राहत 9 जुलाई को खत्म हो रही है।

अमेरिका और वियतनाम के बीच व्यापार समझौता हो गया है। इसके तहत वियतनाम से अमेरिका एक्सपोर्ट होने वाले कई सामानों पर 20% टैरिफ लगाया गया है। इससे पहले इस साल अप्रैल में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वियतनाम के लिए 46% के रेसिप्रोकल टैरिफ की घोषणा की थी। लेकिन फिर 9 अप्रैल को वियतनाम समेत कई देशों पर 90 दिनों के लिए टैरिफ की रेट 10 प्रतिशत कर दी थी। 90 दिनों की यह राहत 9 जुलाई को खत्म हो रही है।

अब बातचीत के बाद वियतनाम पर अमेरिकी टैरिफ को कम रखा गया है। दोनों देशों के बीच हुए व्यापार समझौते को लेकर ट्रंप और वियतनाम के सरकारी मीडिया ने जानकारी दी है। ट्रंप ने कहा कि वियतनाम से अमेरिका में आने वाले सामानों पर 20% टैरिफ लगेगा। वहीं किसी अन्य देश से ट्रांस-शिपमेंट के मामले में 40% टैरिफ लगेगा। अभी यह साफ नहीं है कि ट्रांस-शिपमेंट प्रावधान को कैसे लागू किया जाएगा।

अमेरिकी सामान पर जीरो टैरिफ

समझोते में यह भी तय हुआ है कि वियतनाम, अमेरिका को अपने बाजार की टोटल एक्सेस देगा। सरल भाषा में अपने बाजार को अमेरिका के लिए खोल देगा। वियतनाम को अमेरिका से होने वाले एक्सपोर्ट पर कोई टैरिफ नहीं होगा। वियतनाम चाहता था कि संयुक्त राज्य अमेरिका, वियतनाम को एक मार्केट इकोनॉमी के तौर पर मान्यता दे। साथ ही देश को हाईटेक प्रोडक्ट्स के निर्यात से रोक हटा ले।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें