अमेरिका और वियतनाम के बीच व्यापार समझौता हो गया है। इसके तहत वियतनाम से अमेरिका एक्सपोर्ट होने वाले कई सामानों पर 20% टैरिफ लगाया गया है। इससे पहले इस साल अप्रैल में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वियतनाम के लिए 46% के रेसिप्रोकल टैरिफ की घोषणा की थी। लेकिन फिर 9 अप्रैल को वियतनाम समेत कई देशों पर 90 दिनों के लिए टैरिफ की रेट 10 प्रतिशत कर दी थी। 90 दिनों की यह राहत 9 जुलाई को खत्म हो रही है।