Get App

US-China Relationship: चीन जाएंगे डोनाल्ड ट्रंप! अमेरिकी राष्ट्रपति ने दिए ये संकेत

US-China Relationship: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) अपने दूसरे कार्यकाल में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) से बातचीत की बार-बार इच्छा जता चुके हैं। अब एक फिर वह कह चुके हैं कि विदेश यात्रा के दौरान वह चीन के राष्ट्रपति से मिलना चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका और चीन के बीच संबंध महत्वपूर्ण हैं

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड May 17, 2025 पर 7:41 AM
US-China Relationship: चीन जाएंगे डोनाल्ड ट्रंप! अमेरिकी राष्ट्रपति ने दिए ये संकेत
US-China Relationship: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) ने कहा कि वह चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) से विदेशी नीति और आर्थिक मुद्दों पर बातचीत करने के लिए चीन यात्रा करने को तैयार हैं।

US-China Relationship: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) ने कहा कि वह चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) से विदेशी नीति और आर्थिक मुद्दों पर बातचीत करने के लिए चीन यात्रा करने को तैयार हैं। उन्होंने ये बातें फॉक्स न्यूज के साथ शुक्रवार को एक इंटरव्यू में कही। उनसे पूछा गया था कि क्या वह किसी विदेश यात्रा के दौरान शी जिनपिंग से मिलना चाहते हैं। इस पर उन्होंने जवाब दिया था कि निश्चित रूप से। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका और चीन के बीच संबंध महत्वपूर्ण हैं।

Donald Trump कई बार जता चुके हैं Xi Jinping से बातचीत की इच्छा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल में चीन के राष्ट्रपति से बातचीत की बार-बार इच्छा जता चुके हैं। इस हफ्ते की शुरुआत में उन्होंने भविष्यवाणी की थी कि दोनों के बीच फोन पर बातचीत हो सकती है। उन्होंने यह संभावना दोनों देशों की सरकारों के बीच ट्रेड वार पर अस्थायी तौर पर रोक लगाने के लिए बातचीत के बात जताई थी। यह टैरिफ वार अमेरिकी राष्ट्रपति के चीन के सामानों पर भारी-भरकम शुल्क लगाने के बाद शुरू हुआ था। अब अमेरिका और चीन के बीच जो 90 दिनों के लिए समझौता हुआ है, उसके तहत अमेरिका ने चीनी आयात पर शुल्क को 145 फीसदी से घटाकर 30 फीसदी कर दिया, जबकि अमेरिकी वस्तुओं पर चीन ने टैरिफ घटाकर 10 फीसदी तक गिर गया।

बाकी देशों को चीन के असर से दूर रखने के लिए कर रहे यात्रा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें