Get App

US का 'Doomsday Plane' उड़ा, क्या विश्व युद्ध छिड़ा? ईरान इजरायल संघर्ष के बीच इस विमान का उड़ना, किसी बड़े संकट का संकेत!

Iran Israel War: अमेरिका के पास सच में ऐसे विमान हैं और उनमें से एक ने मंगलवार रात आसमान में उड़ान भरी, जो अब पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गया है। इस विमान का नाम है- E-4B Nightwatch, जिसे दुनिया "Doomsday Plane" के नाम से जानती है। आसमान में Doomsday Plane का दिखना, अमेरिका के लिए किसी बड़े संकट का संकेत है

Shubham Sharmaअपडेटेड Jun 19, 2025 पर 6:18 PM
US का 'Doomsday Plane' उड़ा, क्या विश्व युद्ध छिड़ा? ईरान इजरायल संघर्ष के बीच इस विमान का उड़ना, किसी बड़े संकट का संकेत!
US का 'Doomsday Plane' उड़ा, क्या तीसर विश्व युद्ध छिड़ा? ईरान इजरायल संघर्ष के बीच इस विमान का उड़ना, किसी बड़ी घटना का संकेत!

आपने 2013 में आई 'Olympus Has Fallen' फिल्म का वो सीन देखा होगा, जब राष्ट्रपति को वॉर जोन से एयरलिफ्ट कर के एक हाई-टेक मिलिट्री प्लेन में ले जाया जाता है। उस प्लेन में फुल कम्युनिकेशन डेस्क, लाइव फीड्स, सैटेलाइट सिस्टम.. सब कुछ होता है। 2016 में बने अमेरिकी TV शो 'Designated Survivor' में भी कुछ ऐसा ही दिखाय गया है। जब पूरा अमेरिका का प्रशासन एक अटैक में खत्म हो जाता है, और एक छोटा सा ऑफिसर राष्ट्रपति बनता है। इस शो के कई एपिसोड्स में राष्ट्रपति को हाई-टेक एयरबोर्न कमांड सेंटर में दिखाया गया है। ऐसी और भी कई फिल्म और सीरीज हैं, जिनमें आप एक एडवांस हाईटेक विमान को देखेंगे, जब किसी खतरे की स्थिति में राष्ट्रपति और उनसे जुड़े सभी बड़े अधिकारियों उसमें ले जाया जाता है। उस वक्त सारे ऑपरेशन और कमांड उसी विमान से बैठ कर चलाए जाते हैं।

ये तो थी रील लाइफ, अब बात करते हैं रियल लाइफ की, तो अमेरिका के पास सच में ऐसे विमान हैं और उनमें से एक ने मंगलवार रात आसमान में उड़ान भरी, जो अब पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गया है। इस विमान का नाम है- E-4B Nightwatch, जिसे दुनिया "Doomsday Plane" के नाम से जानती है।

फ्लाइट ट्रैकिंग साइट FlightRadar के मुताबिक, यह खतरनाक मिशन प्लेन शाम 6 बजे से पहले लुइसियाना के बार्क्सडेल एयर फोर्स बेस से रवाना हुआ और हवा में चार घंटे से ज्यादा समय तक रहने के बाद रात 10 बजे के बाद मैरीलैंड के ज्वाइंट बेस एंड्रयूज पर उतरा।

यह घटना ऐसे समय पर हुई जब ट्रंप प्रशासन ईरान के अंडरग्राउंड न्यूक्लियर अड्डों पर हमला करने की योजना पर गंभीरता से विचार कर रहा है। ईरान और इजरायल के बीच छिड़े युद्ध के बीच यह एक बेहद खौफनाक और संवेदनशील घटनाक्रम है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें