आपने 2013 में आई 'Olympus Has Fallen' फिल्म का वो सीन देखा होगा, जब राष्ट्रपति को वॉर जोन से एयरलिफ्ट कर के एक हाई-टेक मिलिट्री प्लेन में ले जाया जाता है। उस प्लेन में फुल कम्युनिकेशन डेस्क, लाइव फीड्स, सैटेलाइट सिस्टम.. सब कुछ होता है। 2016 में बने अमेरिकी TV शो 'Designated Survivor' में भी कुछ ऐसा ही दिखाय गया है। जब पूरा अमेरिका का प्रशासन एक अटैक में खत्म हो जाता है, और एक छोटा सा ऑफिसर राष्ट्रपति बनता है। इस शो के कई एपिसोड्स में राष्ट्रपति को हाई-टेक एयरबोर्न कमांड सेंटर में दिखाया गया है। ऐसी और भी कई फिल्म और सीरीज हैं, जिनमें आप एक एडवांस हाईटेक विमान को देखेंगे, जब किसी खतरे की स्थिति में राष्ट्रपति और उनसे जुड़े सभी बड़े अधिकारियों उसमें ले जाया जाता है। उस वक्त सारे ऑपरेशन और कमांड उसी विमान से बैठ कर चलाए जाते हैं।