Kashish Chaudhary: पाकिस्तान के प्रांत बलूचिस्तान की 25 वर्षीय हिंदू महिला कशिश चौधरी ने इतिहास रच दिया है। कशिश ने बलूचिस्तान लोक सेवा आयोग (BPSC) की परीक्षा उत्तीर्ण की है। वह प्रांत में अल्पसंख्यक समुदाय से पहली हिंदू महिला हैं जिन्हें असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर नियुक्ति मिली है। यह नियुक्ति प्रांत के अल्पसंख्यक समुदाय के लिए उपलब्धि के साथ महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।