अगर आप पशुपालक हैं और चारे के बढ़ते खर्च से परेशान हैं, तो अब चिंता छोड़िए। बरसीम घास आपके जानवरों के लिए सस्ता, पोषक और लंबे समय तक चलने वाला चारा है। सिर्फ 700-800 रुपये की लागत में इसे एक बीघा खेत में उगाकर आप तीन महीने तक चार से पांच जानवरों को हरा चारा खिला सकते हैं। ये घास न केवल पशुओं के स्वास्थ्य को सुधारती है, बल्कि उनके दूध उत्पादन और कार्य क्षमता को भी बढ़ाती है। कम कीमत में ज्यादा फायदा देने वाली इस खेती से आप महंगे चारे की टेंशन से मुक्त हो सकते हैं।