आंवले में एक्सिऑक्सिडेंट के गुण पाए जाते हैं। इसीलिए पिछले कुछ सालों में आंवले की मांग तेजी से बढ़ी है। इसी का फायदा उठाकर कुछ किसान आंवले की खेती से मोटी कमाई कर रहे हैं। ऐसे ही एक किसान हैं अहमदाबाद जिले के मीरौली गांव के कृपेशभाई अंबालाल पंड्या। पंड्या ने बागवानी खेती से अपनी आमदनी में जबरदस्त इजाफा किया है। इतना ही नहीं, आज उनकी आमदनी लाखों में है।