4 सितंबर 2025 को पश्चिम बंगाल विधान सभा में मारपीट की जो घटना हुई, वो 1969 में हुई हिंसा के सामने कुछ भी नहीं थी। हाल में भी पश्चिम बंगाल विधान सभा में अप्रिय दृश्य देखने को मिले। पर यह सब तो अब लगता है कि इस देश के संसदीय जनतंत्र में रूटीन सा हो गया है। 1969 में पश्चिम बंगाल में अजय मुखर्जी के नेतृत्व में मिली जुली गैर-कांग्रेसी सरकार थी
अपडेटेड Sep 08, 2025 पर 07:53