August auto sales : बाजार में शॉर्ट कवरिंग की रफ्तार बढ़ी है। GDP के अच्छे आंकड़ों और ऑटो बिक्री ने बाजार का मूड सुधारा है। निफ्टी करीब 175 अंक चढ़कर 24600 के पास दिख रहा है। ICICI BANK, M&M, इंफोसिस और RIL ने बाजार में जोश भरा है। बैंक निफ्टी भी 200 अंक उछला है। मिडकैप और स्मॉलकैप में शानदार खरीदारी देखने को मिली है। अगस्त में अनुमान से अच्छे बिक्री आंकड़ों के दम पर ऑटो शेयर टॉप गियर में दिख रहे हैं। ऑटो इंडेक्स दो फीसदी से ज्यादा चढ़ा है।