Get App

Auto stocks : अच्छे बिक्री आंकड़ों के दम पर ऑटो शेयर टॉप गियर में, निफ्टी के सभी टॉप 5 गेनर्स ऑटो सेक्टर से

August auto sales : निफ्टी के सभी टॉप 5 गेनर्स ऑटो सेक्टर से हैं। अगस्त में बजाज ऑटो की बिक्री 5 फीसदी और TVS मोटर की बिक्री 30 फीसदी बढ़ी। अशोक लेलैंड ने भी 5 फीसदी ज्यादा कमर्शियल व्हीकल बेचे हैं। वहीं, आयशर के रॉयल एनफील्ड की बिक्री 55 फीसदी बढ़ी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 01, 2025 पर 3:25 PM
Auto stocks : अच्छे बिक्री आंकड़ों के दम पर ऑटो शेयर टॉप गियर में, निफ्टी के सभी टॉप 5 गेनर्स ऑटो सेक्टर से
August auto sales : अगस्त में एस्कॉर्ट्स का ट्रैक्टर एक्सपोर्ट सालाना आधार पर 35.5 फीसदी बढ़ा है। वहीं, घरेलू ट्रैक्टर बिक्री सालाना आधार पर 26.6 फीसदी बढ़कर 7,902 यूनिट रही है

August auto sales : बाजार में शॉर्ट कवरिंग की रफ्तार बढ़ी है। GDP के अच्छे आंकड़ों और ऑटो बिक्री ने बाजार का मूड सुधारा है। निफ्टी करीब 175 अंक चढ़कर 24600 के पास दिख रहा है। ICICI BANK, M&M, इंफोसिस और RIL ने बाजार में जोश भरा है। बैंक निफ्टी भी 200 अंक उछला है। मिडकैप और स्मॉलकैप में शानदार खरीदारी देखने को मिली है। अगस्त में अनुमान से अच्छे बिक्री आंकड़ों के दम पर ऑटो शेयर टॉप गियर में दिख रहे हैं। ऑटो इंडेक्स दो फीसदी से ज्यादा चढ़ा है।

निफ्टी के सभी टॉप 5 गेनर्स ऑटो सेक्टर से हैं। अगस्त में बजाज ऑटो की बिक्री 5 फीसदी और TVS मोटर की बिक्री 30 फीसदी बढ़ी। अशोक लेलैंड ने भी 5 फीसदी ज्यादा कमर्शियल व्हीकल बेचे हैं। वहीं, आयशर के रॉयल एनफील्ड की बिक्री 55 फीसदी बढ़ी है।

अगस्त में ऑटो बिक्री के आंकड़े अनुमान से अच्छे रहे हैं। PM मोदी के 15 अगस्त को GST कटौती के एलान के बाद आशंका थी कि ऑटो बिक्री में कमी देखने को मिलेगी लेकिन वो गलत साबित हुई।

अगस्त ऑटो बिक्री

सब समाचार

+ और भी पढ़ें