Get App

Bajaj Pulsar NS400 Z UG Launched: लॉन्च हुआ बजाज पल्सर का नया मॉडल, जानिए कीमत और फीचर्स

Bajaj Pulsar NS400 Z UG: नई पल्सर 0 से 100 kmph की स्पीड अब 6.4 सेकंड में पकड़ लेगी। Bajaj के अनुसार गाड़ी की टॉप स्पीड 150 kmph से बढ़कर 157 kmph हो गई है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Jul 09, 2025 पर 6:22 PM
Bajaj Pulsar NS400 Z UG Launched: लॉन्च हुआ बजाज पल्सर का नया मॉडल, जानिए कीमत और फीचर्स
नई Pulsar NS400 Z UG में पहले के पल्सर के मुकाबले ज्यादा पावर देखने को मिलेगी

Bajaj Pulsar NS400 Z UG: बजाज ने अपनी सबसे फेमस बाइक Pulsar को अपडेट करते हुए Pulsar NS400 Z UG लॉन्च कर दिया है। Dominar सीरीज के अपडेट के बाद आई इस Pulsar में बेहतर परफॉर्मेंस, ज्यादा टॉप स्पीड, तेज एक्सीलरेशन और नए फीचर्स दिए गए है। नई Pulsar में कई हार्डवेयर अपग्रेड और नए इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम दिए गए है। यह पुराने मॉडल से लगभग 7,000 रुपये महंगी है। आइए आपको बताते हैं नई Pulsar के फीचर्स और कितनी है कीमत।

 6.4 सेकंड में पकड़ लेगी 0 से 100 kmph की स्पीड

Bajaj के इस नए Pulsar मॉडल में पावर में काफी बढ़ोतरी की गई है। इसमें अब 373 cc के सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन की जगह 40 PS से 43 PS का पावर मिलेगा, जो 9,000 rpm पर आएगा। टॉर्क आउटपुट 35 Nm पर ही रहेगा, लेकिन अब बाइक राइडर 7,500 rpm पर इसका पीक एक्सपीरियंस कर सकेंगे। Bajaj ने स्पोर्ट मोड में रेडलाइन को 10,700 rpm तक बढ़ा दिया है, जो पहले से 1,000 rpm ज्यादा है। इसका सीधा असर परफॉर्मेंस पर दिखा है। 0 से 60 kmph की स्पीड अब 3.2 सेकंड की जगह 2.7 सेकंड में पकड़ी जा सकेगी, वहीं 0 से 100 kmph की स्पीड अब 6.4 सेकंड में मिलेगी, जो पहले 7.5 सेकंड थी।

Bajaj के अनुसार गाड़ी की टॉप स्पीड 150 kmph से बढ़कर 157 kmph हो गई है। हालांकि, परफॉर्मेंस अपग्रेड के बावजूद फ्यूल एफिशिएंसी पहले की तरह 28 kmpl ही रहेगी। यानी कुल मिलाकर नई Pulsar NS400 Z UG में पहले के पल्सर के मुकाबले ज्यादा पावर देखने को मिलेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें