Bajaj Pulsar NS400 Z UG: बजाज ने अपनी सबसे फेमस बाइक Pulsar को अपडेट करते हुए Pulsar NS400 Z UG लॉन्च कर दिया है। Dominar सीरीज के अपडेट के बाद आई इस Pulsar में बेहतर परफॉर्मेंस, ज्यादा टॉप स्पीड, तेज एक्सीलरेशन और नए फीचर्स दिए गए है। नई Pulsar में कई हार्डवेयर अपग्रेड और नए इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम दिए गए है। यह पुराने मॉडल से लगभग 7,000 रुपये महंगी है। आइए आपको बताते हैं नई Pulsar के फीचर्स और कितनी है कीमत।