Tesla India: एलॉन मस्क की इलेक्ट्रिक वाहन (EV) बनाने वाली कंपनी टेस्ला की इंडियन मार्केट में पिछले महीने एंट्री हुई। भारतीय कार बाजार में टेस्ला के आने बाद उसकी कार की कीमतों को लेकर खूब चर्चा हो रही है। टेस्ला ने हाल ही में मुंबई के बाद दिल्ली में भी अपना दूसरा शोरूम खोला है। दिल्ली में टेस्ला का नया शोरूम IGI एयरपोर्ट के पास वर्ल्डमार्क 3 एरोसिटी में खुला है। हालांकि, टेस्ला मॉडल Y की ऑन-रोड कीमत दिल्ली, मुंबई और गुरुग्राम में अलग-अलग है। आइए आपको बताते हैं कहा मिलेगी सबसे सस्ती टेस्ला।