Grok AI in Tesla: एलॉन मस्क ने घोषणा की है कि उनकी कंपनी xAI द्वारा बनाया गया AI चैटबॉट Grok अगले हफ्ते से Tesla गाड़ियों में आना शुरू हो जाएगा। यह कदम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी के साथ जोड़ने के एलॉन मस्क के प्रयासों में एक बड़ा मोड़ है। अब Tesla चलाने वालों को गाड़ी में ही सीधे वॉयस से चलने वाला असिस्टेंट मिल जाएगा। यह एलन मस्क की अपनी कंपनियों- Tesla, xAI, SpaceX और X को एक साझा AI-बेस्ड इकोसिस्टम के तहत लाने की बड़ी योजना का भी हिस्सा है।