Get App

SUV से लेकर सेडान, हैचबैक और MPV तक... GST सुधार के बाद कितना लगेगा टैक्स? समझिए पूरा कैलकुलेशन

GST on cars: GST रैशनलाइजेशन के बाद कारों पर टैक्स स्ट्रक्चर में बड़ा बदलाव होगा। अभी सभी कारों पर 28% GST लगता है। जानिए बदलाव के कौन-सी कारें सस्ती हो सकती हैं।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Aug 25, 2025 पर 7:28 PM
SUV से लेकर सेडान, हैचबैक और MPV तक... GST सुधार के बाद कितना लगेगा टैक्स? समझिए पूरा कैलकुलेशन
छोटी कारों को मौजूदा 28% वाले GST स्लैब से हटाकर 18% स्लैब में डाला जा सकता है।

GST on cars: ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (GoM) ने केंद्र सरकार के गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) रेट को सरल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अब आने वाले समय में टैक्स स्ट्रक्चर में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। कार बाजार के लिए राहत की बात यह होगी कि सभी सेगमेंट की गाड़ियों पर टैक्स का बोझ कम हो जाएगा।

GST में किस तरह का बदलाव होगा?

फिलहाल GST स्ट्रक्चर चार स्लैब पर आधारित है- 5%, 12%, 18% और 28%। रैशनलाइजेशन के तहत 12% और 28% वाले स्लैब को हटाया जाएगा और केवल 5% और 18% स्लैब को रखा जाएगा। इसके अलावा सिन (sin) और लग्जरी गुड्स पर 40% का नया स्लैब लाया जाएगा।

मंत्रियों के समूह की मंजूरी के बाद अब यह मामला 3 और 4 सितंबर को होने वाली 56वीं GST काउंसिल की बैठक में चर्चा के लिए जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें