INOX ग्रुप के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर सिद्धार्थ जैन ने सोमवार को घोषणा की कि उन्हें 'भारतीय उद्योग जगत की पहली टेस्ला' गाड़ी मिली है। उन्होंने इस प्रतिष्ठित इलेक्ट्रिक कार को पाकर अपनी खुशी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर की। जैन ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "यह आपके लिए है, एलन मस्क। भारतीय उद्योग जगत की पहली टेस्ला पाकर मैं बेहद रोमांचित हूं। 2017 में टेस्ला फ्रेमोंट फैक्ट्री देखने के बाद से ही मैं इस अनमोल पल का इंतजार कर रहा था। सपने सच होते हैं!"