Get App

INOX के सिद्धार्थ जैन को मिली भारत की पहली टेस्ला, सोशल मीडिया पर जताई खुशी

INOX ग्रुप के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर सिद्धार्थ जैन ने सोमवार को घोषणा की कि उन्हें 'भारतीय उद्योग जगत की पहली टेस्ला' गाड़ी मिली है। उन्होंने इस इलेक्ट्रिक कार को पाकर अपनी खुशी X पर शेयर की। जैन ने लिखा, "यह आपके लिए है, एलन मस्क। भारतीय उद्योग जगत की पहली टेस्ला पाकर मैं बेहद रोमांचित हूं।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Sep 16, 2025 पर 12:10 PM
INOX के सिद्धार्थ जैन को मिली भारत की पहली टेस्ला, सोशल मीडिया पर जताई खुशी
INOX के सिद्धार्थ जैन ने पाई भारत की पहली टेस्ला, सोशल मीडिया पर जताई खुशी

INOX ग्रुप के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर सिद्धार्थ जैन ने सोमवार को घोषणा की कि उन्हें 'भारतीय उद्योग जगत की पहली टेस्ला' गाड़ी मिली है। उन्होंने इस प्रतिष्ठित इलेक्ट्रिक कार को पाकर अपनी खुशी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर की। जैन ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "यह आपके लिए है, एलन मस्क। भारतीय उद्योग जगत की पहली टेस्ला पाकर मैं बेहद रोमांचित हूं। 2017 में टेस्ला फ्रेमोंट फैक्ट्री देखने के बाद से ही मैं इस अनमोल पल का इंतजार कर रहा था। सपने सच होते हैं!"

यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब टेस्ला भारतीय बाजार में अपने रणनीतिक विस्तार को जारी रखे हुए है। रियल एस्टेट डेटा एनालिटिक्स फर्म CRE Matrix के अनुसार, 8 अगस्त को अमेरिकी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता ने दिल्ली-NCR में 8,200 वर्गफुट का कमर्शियल स्पेस लीज पर लिया है। यह जगह दिल्ली के एरोसिटी में है, जिसके लिए कंपनी हर महीने 17.22 लाख रुपये मासिक किराया देगी।

CRE Matrix, जिसने लीजिंग ट्रांजैक्शन के रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट्स की समीक्षा की, ने पुष्टि की कि टेस्ला इंडिया मोटर एंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड ने एरोसिटी में Worldmark 3 परियोजना में जगह के लिए Oak Infrastructure Pvt. Ltd. के साथ लीज समझौता किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें