Get App

छोटी कारों की घटती मांग के बीच मारुति ने की SUV लॉन्च की तैयारी

जापान की सुजुकी मोटर कॉर्प की भारतीय इकाई ऑटोमोबाइल मार्केट में अपनी पकड़ और मजबूत करने के लिए 3 सितंबर को नई मिड-साइज SUV लॉन्च करने जा रही है। बढ़ती SUV डिमांड और घटती छोटी कारों की बिक्री के बीच यह लॉन्च कंपनी के लिए अहम कदम माना जा रहा है।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Aug 13, 2025 पर 9:00 AM
छोटी कारों की घटती मांग के बीच मारुति ने की SUV लॉन्च की तैयारी
छोटी कारों की घटती मांग के बीच मारुति ने की SUV लॉन्च की तैयारी

जापान की सुजुकी मोटर कॉर्प की भारतीय इकाई ऑटोमोबाइल मार्केट में अपनी पकड़ और मजबूत करने के लिए 3 सितंबर को नई मिड-साइज SUV लॉन्च करने जा रही है। बढ़ती SUV डिमांड और घटती छोटी कारों की बिक्री के बीच यह लॉन्च कंपनी के लिए अहम कदम माना जा रहा है। जो न सिर्फ उसकी बिक्री बढ़ाने में मदद करेगी, बल्कि कंपीटीटर को कड़ी टक्कर भी देगी।

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड अपनी एसयूवी पोर्टफोलियो में दूसरी मिड साइज कार जोड़ने वाली है। कंपनी 3 सितंबर को इस नई गाड़ी को लॉन्च करने की योजना बना रही है और उम्मीद की जा रही है कि इससे इस सेगमेंट में उसकी बिक्री लगभग दोगुनी हो जाएगी। यह गाड़ी हरियाणा के खरखौदा प्लांट से बनने वाली पहली नई मॉडल होगी, और जब उत्पादन क्षमता पूरी तरह से बढ़ जाएगी तो हर महीने करीब 10,000 यूनिट बनाने का लक्ष्य रखा जाएगा।

बदलते मार्केट ट्रेंड का असर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें