Maruti Suzuki Victoris: मारुति सुजुकी इंडिया आज अपनी नई मिड-साइज SUV, Victoris लॉन्च करेगी। Grand Vitara के बाद यह कार निर्माता के पोर्टफोलियो में दूसरी मिड-साइज SUV होगी। Victoris की खासियत यह है कि इसमें Level-2 ADAS से लेकर Dolby Atmos और अंडरबॉडी CNG टैंक तक, कई ऐसे फीचर्स हैं जो किसी भी मारुति कार में पहली बार दिए जाएंगे। इसके अलावा, इसे कंपनी के एरिना डीलरशिप से बेचा जाएगा, जहां लोकप्रिय Brezza भी उपलब्ध है। वहीं, Grand Vitara, Jimny और Fronx सहित अन्य मारुति SUV, Nexa डीलरशिप से बेची जाती हैं।