Get App

Maruti Suzuki आज लॉन्च करेगी अपनी नई मिड-साइज SUV Victoris, मिलेंगे दमदार फीचर्स और हाई माइलेज

Maruti Suzuki Victoris: मारुति सुजुकी इंडिया आज अपनी नई मिड-साइज SUV, Victoris लॉन्च करेगी। Grand Vitara के बाद यह कार निर्माता के पोर्टफोलियो में दूसरी मिड-साइज SUV होगी। इसमें Level-2 ADAS से लेकर Dolby Atmos और अंडरबॉडी CNG टैंक जैसे फीचर्स किसी भी मारुति कार में पहली बार दिए जाएंगे।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Sep 15, 2025 पर 9:28 AM
Maruti Suzuki आज लॉन्च करेगी अपनी नई मिड-साइज SUV Victoris, मिलेंगे दमदार फीचर्स और हाई माइलेज
Maruti Suzuki आज लॉन्च करेगी अपनी नई मिड-साइज SUV Victoris

Maruti Suzuki Victoris: मारुति सुजुकी इंडिया आज अपनी नई मिड-साइज SUV, Victoris लॉन्च करेगी। Grand Vitara के बाद यह कार निर्माता के पोर्टफोलियो में दूसरी मिड-साइज SUV होगी। Victoris की खासियत यह है कि इसमें Level-2 ADAS से लेकर Dolby Atmos और अंडरबॉडी CNG टैंक तक, कई ऐसे फीचर्स हैं जो किसी भी मारुति कार में पहली बार दिए जाएंगे। इसके अलावा, इसे कंपनी के एरिना डीलरशिप से बेचा जाएगा, जहां लोकप्रिय Brezza भी उपलब्ध है। वहीं, Grand Vitara, Jimny और Fronx सहित अन्य मारुति SUV, Nexa डीलरशिप से बेची जाती हैं।

Maruti Suzuki Victoris: कीमत

अनुमान के मुताबिक, विक्टोरिस की कीमत 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होकर टॉप-स्पेक वेरिएंट के लिए 22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक पहुंच सकती है, क्योंकि इसमें लेवल-2 ADAS होगा। आप इस नई SUV को 11,000 रुपये की टोकन राशि देकर बुक कर सकते हैं।

Maruti Suzuki Victoris: कंपीटीटर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें