Get App

MG Motor के 6 साल पूरे, Hector और Astor पर मिल रहा जबरदस्त ऑफर

कार निर्माता कंपनी JSW MG Motor ने भारत में अपने 6 साल पूरे कर लिए हैं। कंपनी ने इसी उपलब्धि का जश्न मनाते हुए Hector और Astor की कीमतों में भारी कटौती की है। इन खास ऑफर्स में पूरी तरह से ऑन-रोड फाइनेंसिंग और EMI हॉलिडे स्कीम शामिल हैं।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Aug 05, 2025 पर 1:41 PM
MG Motor के 6 साल पूरे, Hector और Astor पर मिल रहा जबरदस्त ऑफर
MG Motor के 6 साल पूरे

MG SUV anniversary offer : कार निर्माता कंपनी JSW MG Motor ने भारत में अपने 6 साल पूरे कर लिए हैं। कंपनी ने इसी उपलब्धि का जश्न मनाते हुए Hector और Astor की कीमतों में भारी कटौती की है। इन खास ऑफर्स में पूरी तरह से ऑन-रोड फाइनेंसिंग और EMI हॉलिडे स्कीम शामिल हैं। बता दें कि MG Hector SUV खरीदने पर 2.30 लाख रुपये तक की बचत हो सकती है। वहीं Astor में भी भारी डिस्काउंट मिल रहा है। अब आइए जानते हैं SUV पर मिलने वाले ऑफर्स और उनकी कीमत के बारे में।

MG Hector पर क्‍या है ऑफर

कंपनी की तरफ से MG Hector पर बेहतरीन ऑफर (MG Hector offers) दिया जा रहा है। इस महीने इस SUV को खरीदने पर 2.30 लाख रुपये की बचत की जा सकती है। यह बचत इसके Sharp Pro MT वेरिएंट पर मिलेगी। इस वेरिएंट को ऑफर के साथ 19.59 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है। वहीं, MG की एक और पॉपुलर SUV Astor अब 9.99 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत में उपलब्ध है।

MG Motor इंडिया के CCO ने कही यह बात

सब समाचार

+ और भी पढ़ें