MG SUV anniversary offer : कार निर्माता कंपनी JSW MG Motor ने भारत में अपने 6 साल पूरे कर लिए हैं। कंपनी ने इसी उपलब्धि का जश्न मनाते हुए Hector और Astor की कीमतों में भारी कटौती की है। इन खास ऑफर्स में पूरी तरह से ऑन-रोड फाइनेंसिंग और EMI हॉलिडे स्कीम शामिल हैं। बता दें कि MG Hector SUV खरीदने पर 2.30 लाख रुपये तक की बचत हो सकती है। वहीं Astor में भी भारी डिस्काउंट मिल रहा है। अब आइए जानते हैं SUV पर मिलने वाले ऑफर्स और उनकी कीमत के बारे में।