GST Reforms India 2025: स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) सुधारों के ऐलान के बाद से ही देशभर में कई वस्तुओं और सेवाओं के सस्ते होने की चर्चा शुरू हो गई है। लालकिले से दिए संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि यह जीएसटी रिफॉर्म दिवाली से पहले अक्टूबर में लागू किया जा सकता है, जिसे आम जनता के लिए एक तरह का दिवाली गिफ्ट माना जा रहा है। इस सुधार का असर ऑटोमोबाइल सेक्टर पर भी पड़ सकता है, क्योंकि वाहनों की कीमतों में बड़ी गिरावट की उम्मीद जताई जा रही है। HSBC की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, अगर छोटी कारों पर GST की दर 28% से घटाकर 18% कर दी जाती है, तो इनकी कीमतों में करीब 8% तक की कमी आ सकती है।