BS-VI Vehicles : सुप्रीम कोर्ट ने 28 जुलाई को होने वाली सुनवाई के लिए उस याचिका को स्वीकार कर लिया है, जिसमें यह सवाल उठाया गया है कि क्या BS-VI मानकों से लैस नई तकनीक वाली गाड़ियों पर भी वही पुराने नियम लागू होंगे जिनके तहत एनसीआर में पेट्रोल गाड़ियों की उम्र 15 साल और डीजल गाड़ियों की उम्र 10 साल तय है। बता दें कि दायर याचिका में कहा गया है कि सरकार प्रदूषण नियंत्रण पर अदालत के पहले के निर्देशों को दरकिनार नहीं कर सकती।
