Renault Kiger Facelift vs Old Model: Renault ने कुछ दिन पहले ही फेसलिफ्टेड काइगर को पुराने मॉडल की तुलना में कई अपडेट के साथ लॉन्च किया है। जिसके चलते इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। इस SUV कार का एक्सटीरियर लेआउट काफी हद तक पहले जैसा है, लेकिन 2025 काइगर फेसलिफ्ट अब पहले से ज्यादा मॉडर्न नजर आती है। इसमें नया फ्रंट बंपर, कंपनी के नए लोगो वाली नई ग्रिल और सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है। अब आइए जानते हैं फेसलिफ्ट रेनो काइगर अपने पुराने मॉडल से कितनी अलग है।