बजट में अनुमान से कम वित्तीय घाटे के लक्ष्य से ब्रोकरेज खुश हैं। CLSA और मॉर्गन स्टैनली ने कहा है कि गोल्ड पर कस्टम ड्यूटी घटने से टाइटन को फायदा होगा। इधर जेफरीज ने कहा है कि कैपेक्स बढ़ने से इंडस्ट्रियल शेयरों को बूस्ट मिलेगा। जेफरीज L&T, सीमेंस, HAL और थर्मेक्स को अपना टॉप पिक बताया है। उधर मॉर्गन स्टैनली और मैक्ववायरी ने कहा है कि सिगरेट ड्यूटी नहीं बढ़ने से ITC को सबसे ज्यादा फायदा होने वाला है।