सरकार गोल्ड पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ा सकती है। इसका ऐलान वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण यूनियन बजट में 1 फरवरी को कर सकती हैं। इकोनॉमिस्ट्स का कहना है कि सरकार ने पिछले साल जुलाई में यूनियन बजट में गोल्ड की इंपोर्ट ड्यूटी में बड़ी कमी की थी। इससे गोल्ड की खपत तो बढ़ी है, लेकिन गोल्ड ज्वैलरी का एक्सपोर्ट नहीं बढ़ा है। गोल्ड की खपत बढ़ने से फिस्कल डेफिसिट बढ़ा है। इसका असर रुपये पर पड़ा है। डॉलर के मुकाबले रुपया 87 के लेवल के करीब पहुंच गया है।