Get App

Budget 2025: क्रिप्टोकरेंसी के निवेशकों को 1 फरवरी को मिलेगी खुशखबरी, निर्मला सीतारमण करेंगी ये बड़े ऐलान

सरकार ने 2022 में क्रिप्टो पर टैक्स के नियमों का ऐलान किया था। यह सरकार की तरफ से एक पॉजिटिव कदम था। इससे यह संकेत मिला था कि सरकार क्रिप्टो को लेकर प्रोग्रेसिव एप्रोच अपनाना चाहती है। लेकिन, उसके बाद से सरकार की तरफ से इस बारे में कोई ऐलान नहीं हुआ है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 16, 2025 पर 11:30 AM
Budget 2025: क्रिप्टोकरेंसी के निवेशकों को 1 फरवरी को मिलेगी खुशखबरी, निर्मला सीतारमण करेंगी ये बड़े ऐलान
साल 2024 क्रिप्टोकरेंसी के लिए खास रहा। Bitcoin की कीमत 1,00,000 डॉलर को पार कर गई।

क्रिप्टोकरेंसी के निवेशकों को जल्द खुशखबरी मिलने जा रही है। 1 फरवरी को यूनियन बजट में सरकार क्रिप्टोकरेंसी के टैक्स के नियमों का ऐलान करेगी। टैक्स एक्सपर्ट्स का कहना है कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने यूनियन बजट 2022 में क्रिप्टोकरेंसी पर टैक्स के कुछ नियमों का ऐलान किया था। लेकिन, उन्होंने कहा था कि सरकार रिजर्व बैंक (आरबीआई) और दूसरे रेगुलेटर्स से बातचीत के बाद क्रिप्टोकरेंसी पर टैक्स के व्यापक नियमों का ऐलान करेगी। उसके बाद से सरकार के क्रिप्टोकरेंसी पर टैक्स के नियम पेश नहीं किए हैं।

क्रिप्टोकरेंसी पर टैक्स के नियम आसान होने चाहिए

क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) के निवेशकों को उम्मीद है कि 1 फरवरी को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) क्रिप्टोकरेंसी के लिए एक रेगुलेटरी फ्रेमवर्क का ऐलान करेंगी। क्रिप्टोकरेंसी के कैपिटल गेंस पर टैक्स घटाएंगी। क्रिप्टोकरेंसी के निवेशकों का कहना है कि क्रिप्टोकरेंसी के कैपिटल गेंस पर उतना ही टैक्स लगना चाहिए जितना दूसरे एसेट क्लास के कैपिटल गेंस पर टैक्स लगता है। इंडिया में सरकार और RBI एक एसेट क्लास के रूप में क्रिप्टोकरेंसी में निवेश के खिलाफ रहे हैं। सरकार और आरबीआई का मानना है कि चूंकि क्रिप्टोकरेंसी किसी रेगुलेशन के तहत नहीं आती है, जिससे इसकी कीमतों में अचानक गिरावट आने से निवेशकों को बड़ा नुकसान हो सकता है।

क्रिप्टो को दूसरे एसेट क्लास जैसा दर्जा मिलना चाहिए

सब समाचार

+ और भी पढ़ें