क्रिप्टोकरेंसी के निवेशकों को जल्द खुशखबरी मिलने जा रही है। 1 फरवरी को यूनियन बजट में सरकार क्रिप्टोकरेंसी के टैक्स के नियमों का ऐलान करेगी। टैक्स एक्सपर्ट्स का कहना है कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने यूनियन बजट 2022 में क्रिप्टोकरेंसी पर टैक्स के कुछ नियमों का ऐलान किया था। लेकिन, उन्होंने कहा था कि सरकार रिजर्व बैंक (आरबीआई) और दूसरे रेगुलेटर्स से बातचीत के बाद क्रिप्टोकरेंसी पर टैक्स के व्यापक नियमों का ऐलान करेगी। उसके बाद से सरकार के क्रिप्टोकरेंसी पर टैक्स के नियम पेश नहीं किए हैं।