कंसल्टेंसी फर्म डेलॉयट ने यूनियन बजट 2025 में कंजम्प्शन और रोजगार पर फोकस रहने की उम्मीद जताई है। उसका मानना है कि सरकार प्राइवेट कंजम्प्शन बढ़ाने के उपायों का ऐलान कर सकती है। सरकार का फोकस खासकर मिडिल क्लास को राहत देने पर हो सकता है। इसके लिए सरकार इनकम टैक्स में राहत दे सकती है। इनफ्लेशन की वजह से लोगों की खर्च करने की क्षमता घटी है। हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक में इकोनॉमिस्ट्स ने भी सरकार को कंजम्प्शन बढ़ाने के उपाय करने की सलाह दी थी।
