Get App

Budget 2025: कंजम्प्शन, रोजगार के मौके बढ़ाने पर दौड़ने लगेगी इकोनॉमी, Deloitte ने सरकार को दिया मंत्र

डेलॉयट की सलाह है कि सरकार को इनकम टैक्स की बेसिक एग्जेम्प्शन लिमिट बढ़ानी चाहिए। अभी इनकम टैक्स की ओल्ड रीजीम में यह लिमिट 2.5 लाख रुपये है। इसे बढ़ाकर सालाना 3.5 लाख रुपये करने की जरूरत है। साथ ही स्टैंडर्ड डिडक्शन भी बढ़ाने की सलाह उसने दी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 01, 2025 पर 1:47 PM
Budget 2025: कंजम्प्शन, रोजगार के मौके बढ़ाने पर दौड़ने लगेगी इकोनॉमी, Deloitte ने सरकार को दिया मंत्र
डेलॉयट ने रूरल इकोनॉमी पर फोकस बढ़ाने की सलाह दी है। जीडीपी में कृषि की हिस्सेदारी भले ही ज्यादा नहीं है, लेकिन अब भी आबादा की बड़ा हिस्सा जीविकोपार्जन के लिए कृषि पर निर्भर है।

कंसल्टेंसी फर्म डेलॉयट ने यूनियन बजट 2025 में कंजम्प्शन और रोजगार पर फोकस रहने की उम्मीद जताई है। उसका मानना है कि सरकार प्राइवेट कंजम्प्शन बढ़ाने के उपायों का ऐलान कर सकती है। सरकार का फोकस खासकर मिडिल क्लास को राहत देने पर हो सकता है। इसके लिए सरकार इनकम टैक्स में राहत दे सकती है। इनफ्लेशन की वजह से लोगों की खर्च करने की क्षमता घटी है। हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक में इकोनॉमिस्ट्स ने भी सरकार को कंजम्प्शन बढ़ाने के उपाय करने की सलाह दी थी।

इनकम टैक्स में राहत देने की सलाह

डेलॉयट की सलाह है कि सरकार को इनकम टैक्स की बेसिक एग्जेम्प्शन लिमिट बढ़ानी चाहिए। अभी इनकम टैक्स (Income Tax) की ओल्ड रीजीम में यह लिमिट 2.5 लाख रुपये है। इसे बढ़ाकर सालाना 3.5 लाख रुपये करने की जरूरत है। साथ ही स्टैंडर्ड डिडक्शन भी बढ़ाने की सलाह उसने दी है। अभी इनकम टैक्स की ओल्ड रीजीम में स्टैंडर्ड डिडक्शन 50,000 रुपये है। इसे बढ़ाकर 75,000 रुपये करने करना चाहिए। कंसल्टेंसी फर्म का कहना है कि अगर सरकार मिडिल क्लास परिवारों के खर्च करने की क्षमता 5-7 फीसदी बढ़ा देती है तो इससे एफएमसीजी और दूसरी जरूरी चीजों पर लोगों का खर्च 6 फीसदी तक बढ़ सकता है।

कई उत्पादों पर जीएसटी घटाने की सलाह

सब समाचार

+ और भी पढ़ें