Get App

Budget 2025 : बजट में सस्ता होगा रोटी-कपड़ा और मकान, निर्मला सीतारमण से मिडिल क्लास को हैं ये उम्मीदें

Budget 2025: हर बार की तरह इस बार भी महंगाई और टैक्स का बोझ झेल रहे मिडिल क्लास लोगों को उम्मीद है कि बजट 2025 में उन्हें सरकार कुछ तो राहत देगी। क्योंकि महंगाई दिनों दिन आसमान छूती जा रही है और आम इंसान की जेब पर बोझ बढ़ता ही जा रहा है। देश फिलहाल कमजोर आर्थिक ग्रोथ, गिरते रुपए और दुनिया में चल रही उठापटक से जूझ रहा है

Shubham Sharmaअपडेटेड Jan 31, 2025 पर 6:24 PM
Budget 2025 : बजट में सस्ता होगा रोटी-कपड़ा और मकान, निर्मला सीतारमण से मिडिल क्लास को हैं ये उम्मीदें
Budget 2025 से मिडिल क्लास को हैं ये उम्मीदें

Budget 2025 : जीवन के बस तीन निशान, रोटी-कपड़ा और मकान...मनोज कुमार के फिल्म का ये डायलॉग काफी पुराना है पर आम आदमी के लिए आज भी यही जीने के लिए ये तीन आधार की जरूरत होती है। बता दें कि आम बजट से पहले आम आदमी की सबसे बड़ी चिंता मंहगाई है और रोटी, कपड़ा और मकान—ये तीनों बुनियादी जरूरतें लगातार महंगी होती जा रही हैं। मिडिल क्लास लोगों की निगाहें, तो इसी पर टिकी रहती हैं कि इस बार वित्त मंत्री के पिटारे से हमारे लिए क्या कुछ खास निकलने वाला है। वहीं इस बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के सामने चुनौती होगी कि वे इन आवश्यक वस्तुओं को फिर से सस्ता बनाने के लिए क्या कदम उठाती हैं।

हर बार की तरह इस बार भी महंगाई और टैक्स का बोझ झेल रहे मिडिल क्लास लोगों को उम्मीद है कि बजट 2025 में उन्हें सरकार कुछ तो राहत देगी। क्योंकि महंगाई दिनों दिन आसमान छूती जा रही है और आम इंसान की जेब पर बोझ बढ़ता ही जा रहा है।

देश फिलहाल कमजोर आर्थिक ग्रोथ, गिरते रुपए और दुनिया में चल रही उठापटक से जूझ रहा है, तो ऐसे में ये और भी अहम हो जाता है कि बजट में इस बार ऐसे क्या उपाय किए जाएं, जो आम जनता और खास मध्य वर्ग के लोगों के लिए राहत लेकर आएं।

तो चलिए जानते हैं एक मिडिल क्लास इंसान की बजट 2025 से क्या उम्मीदें हैं और उसे किन-किन मोर्चों पर राहत चाहिए:

सब समाचार

+ और भी पढ़ें