Budget 2025 : जीवन के बस तीन निशान, रोटी-कपड़ा और मकान...मनोज कुमार के फिल्म का ये डायलॉग काफी पुराना है पर आम आदमी के लिए आज भी यही जीने के लिए ये तीन आधार की जरूरत होती है। बता दें कि आम बजट से पहले आम आदमी की सबसे बड़ी चिंता मंहगाई है और रोटी, कपड़ा और मकान—ये तीनों बुनियादी जरूरतें लगातार महंगी होती जा रही हैं। मिडिल क्लास लोगों की निगाहें, तो इसी पर टिकी रहती हैं कि इस बार वित्त मंत्री के पिटारे से हमारे लिए क्या कुछ खास निकलने वाला है। वहीं इस बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के सामने चुनौती होगी कि वे इन आवश्यक वस्तुओं को फिर से सस्ता बनाने के लिए क्या कदम उठाती हैं।