यूनियन बजट 2025 पेश होने से पहले रोड कंस्ट्रक्शन स्टॉक्स में निवेशक दिलचस्पी दिखा रहे हैं। 17 जनवरी को स्टॉक मार्केट्स कमजोर खुले। प्रमुख सूचकांकों पर दबाव बढ़ता दिखा। इसके बावजूद रोड कंस्ट्रक्शन कंपनियों के स्टॉक्स हरे निशान में चल रहे थे। जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स, केएनआर कंस्ट्रक्शन, पीएनसी इंफ्राटेक के स्टॉक्स 11:30 बजे हरे निशान में चल रहे थे। एक्सपर्ट्स का कहना है कि सरकार 1 फरवरी को यूनियन बजट में पूंजीगत खर्च का टारगेट बढ़ाएगी। इसका बड़ा हिस्सा रोड कंस्ट्रक्शन पर खर्च होगा।