Get App

Budget 2025 Expectations: रोड कंस्ट्रक्शन स्टॉक्स में बनेगा पैसा, बजट से पहले इन शेयरों में निवेश का मौका

यूनियन बजट 2025 में सरकार MoRTH के लिए 2.85-2.9 लाख करोड़ रुपये का आवंटन कर सकती है। सरकार ने FY25 के लिए मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाइवेज (MoRTH) के लिए 2.72 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया था। इसमें से दिसंबर तक करीब 1.75-1.8 लाख करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 17, 2025 पर 1:13 PM
Budget 2025 Expectations: रोड कंस्ट्रक्शन स्टॉक्स में बनेगा पैसा, बजट से पहले इन शेयरों में निवेश का मौका
रोड कंस्ट्रक्शन कंपनियों के स्टॉक्स ने बीते 1-2 साल में निवेशकों को अच्छे रिटर्न दिए हैं।

यूनियन बजट 2025 पेश होने से पहले रोड कंस्ट्रक्शन स्टॉक्स में निवेशक दिलचस्पी दिखा रहे हैं। 17 जनवरी को स्टॉक मार्केट्स कमजोर खुले। प्रमुख सूचकांकों पर दबाव बढ़ता दिखा। इसके बावजूद रोड कंस्ट्रक्शन कंपनियों के स्टॉक्स हरे निशान में चल रहे थे। जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स, केएनआर कंस्ट्रक्शन, पीएनसी इंफ्राटेक के स्टॉक्स 11:30 बजे हरे निशान में चल रहे थे। एक्सपर्ट्स का कहना है कि सरकार 1 फरवरी को यूनियन बजट में पूंजीगत खर्च का टारगेट बढ़ाएगी। इसका बड़ा हिस्सा रोड कंस्ट्रक्शन पर खर्च होगा।

रोड नेटवर्क के मामले में इंडिया दुनिया में दूसरे पायदान पर

इंडिया रोड नेटवर्क के मामले में दुनिया में दूसरे पायदान पर पहुंच गया है। इंडिया में रोड नेटवर्क 67 लाख किलोमीटर से ज्यादा हो गया है। इसमें से 14 लाख किलोमीटर से ज्यादा हाइवेज है। अब सिर्फ अमेरिका रोड नेटवर्क के मामले में इंडिया से आगे है। सरकार ने FY25 के लिए मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाइवेज (MoRTH) के लिए 2.72 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया था। इसमें से दिसंबर तक करीब 1.75-1.8 लाख करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। इस वित्त वर्ष में सिर्फ 2,500 किलोमीटर के रोड प्रोजेक्ट्स अवॉर्ड किए गए। यह एक समान पहले की समान अवधि में 3,100 किलोमीटर से कम है।

2.9 लाख करोड़ रुपये के आवंटन की उम्मीद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें