यूनियन बजट 2025 से पहले बाजार का मूड सुधरने का नाम नहीं ले रहा। 8 जनवरी को भी मार्केट में गिरावट का सिलसिला जारी रहा। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अब बजट से पहले बाजार की चाल बदलने की उम्मीद कम लग रही है। लेकिन, बजट में ऐलान से मार्केट में बड़ी तेजी दिख सकती है। ऐसे में यह मौका उन शेयरों पर दांव लगाने का है, जिनमें बजट के ऐलान के बाद उछाल आ सकता है। एक्सपर्ट्स का यह भी कहना है कि अभी कई स्टॉक्स की कीमतें गिरावट की वजह से काफी अट्रैक्टिव लेवल पर आ गई है। इसलिए अभी निवेश करने पर कुछ ही हफ्तों में मोटी कमाई हो सकती है।
