टैक्स चोरी करने वाले इनकम टैक्स की नजरों से बच नहीं पाएंगे। सरकार इनकम टैक्स चोरी के मामलों को पकड़ने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) सहित आधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने जा रही है। इसका ऐलान वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को यूनियन बजट में करेंगी। सरकार के एक सीनियर अधिकारी ने यह बताया है। उन्होंने बताया कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ऑडिट और इनवेस्टिगेशन के लिए नेक्स्ट जेनरेशन इनकम टैक्स कोर अप्लिकेशन का इस्तेमाल शुरू करने जा रहा है।