Get App

Budget 2025: टैक्स चोरी का पता लगाने के लिए AI का होगा इस्तेमाल, निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को करेंगी ऐलान

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) के एसेसमेंट के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल करेगा। इससे फ्रॉड के मामलों का पता पलक झपकते ही चल जाएगा। एआई के इस्तेमाल से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की क्षमता खासकर संदिग्ध मामलों की जांच की क्षमता काफी बढ़ जाएगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 13, 2025 पर 3:05 PM
Budget 2025: टैक्स चोरी का पता लगाने के लिए AI का होगा इस्तेमाल, निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को करेंगी ऐलान
ITBA एक कोर प्लेटफॉर्म है, जिसका इस्तेमाल इनकम टैक्स अफसर्स ऑडिट, इनवेस्टिगेशन, पेनाल्टी, अपील, कंप्लायंस मैनेजमेंट और एचआर ऑपरेशंस के लिए करते हैं।

टैक्स चोरी करने वाले इनकम टैक्स की नजरों से बच नहीं पाएंगे। सरकार इनकम टैक्स चोरी के मामलों को पकड़ने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) सहित आधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने जा रही है। इसका ऐलान वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को यूनियन बजट में करेंगी। सरकार के एक सीनियर अधिकारी ने यह बताया है। उन्होंने बताया कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ऑडिट और इनवेस्टिगेशन के लिए नेक्स्ट जेनरेशन इनकम टैक्स कोर अप्लिकेशन का इस्तेमाल शुरू करने जा रहा है।

पलक झपकते फ्रॉड का पता चल जाएगा

अधिकार ने बताया कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) के एसेसमेंट के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल करेगा। इससे फ्रॉड के मामलों का पता पलक झपकते ही चल जाएगा। एआई के इस्तेमाल से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की क्षमता खासकर संदिग्ध मामलों की जांच की क्षमता काफी बढ़ जाएगी। सरकार फाइनेंस बिल में ITBA 2.0 को शामिल कर सकती है। यह इनकम टैक्स बिजनेस अप्लिकेशन (ITBA) का एडवान्स्ड वर्जन है।

सिस्टम अपग्रेड होने का बाद बढ़ जाएगी क्षमता

सब समाचार

+ और भी पढ़ें