यूनियन बजट 2025 से पहले वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण इंडस्ट्रीज के अलग-अलग सेक्टर के प्रतिनिधियो से मुलाकात कर रही हैं। अब तक वह कई प्रमुख इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर चुकी हैं। इस हफ्ते की शुरुआत में उन्होंने हेल्थकेयर और एजुकेशन सेक्टर के प्रतिनिधियों से मुलाकात की थी। इंडस्ट्री को आम तौर पर वित्तमंत्री से 5 बड़ी उम्मीदें हैं। इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों का कहना है अगर सरकार उनकी उम्मीदें पूरी करती है तो इससे जीडीपी ग्रोथ तेजी से बढ़ेगी।
