वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण यूनियन बजट 2025 में हेल्थ के लिए ऐलोकेशन 10 फीसदी बढ़ा सकती हैं। पिछले साल यूनियन बजट में उन्होंने हेल्थ के लिए 90,958 करोड़ रुपये का आवंटन किया था। अगर इस बार वह ऐलोकेशन 10 फीसदी बढ़ाती हैं तो यह 1 लाख करोड़ रुपये को पार कर जाएगा। इससे हेल्थकेयर कंपनियों के शेयरों में तेजी आ सकती है। सरकार के हेल्थ ऐलोकेशन में पिछले कुछ सालों में सुस्ती देखने को मिली है। हालांकि, सरकार ने आयुष्मान भारत जैसी हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम पर फोकस बढ़ाया है।