यूनियन बजट 2025 से टैक्सपेयर्स की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं। 24 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक में इकोनॉमिस्ट्स ने मिडिल क्लास पर इनकम टैक्स का बोझ घटाने की सलाह दी थी। इकोनॉमिस्ट्स का मानना है कि लगातार बढ़ती महंगाई ने लोगों के खर्च करने की क्षमता घटा दी है। खासकर खानेपीने की चीजों की कीमतें काफी बढ़ गई हैं। अगर सरकार इनकम टैक्स में कमी करती है तो इससे लोगों के हाथों में ज्यादा पैसे बचेंगे। इससे वे ज्यादा खर्च कर सकेंगे। इससे कंजम्प्शन बढ़ेगा। इसका पॉजिटिव असर ग्रोथ पर पड़ेगा।
