म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री ने सरकार को डेट फंडों पर इंडेक्सेशन बेनेफिट शुरू करने की सलाह दी है। इससे डेट फंडो में इनवेस्टर्स की दिलचस्पी बढ़ेगी। सरकार ने यूनियन बजट 2023 में डेट म्यूचुअल फंडों के नियमों में बदलाव किया था। सरकार ने डेट फंडों के कैपिटल गेंस के नियमों में बड़ा बदलाव किया था। इंडेक्सेशन बेनेफिट खत्म कर दिया था। म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का अनुमान है कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी, 2025 को डेट म्यूचुअल फंडों के लिए फिर से इंडेक्सेशन बेनेफिट शुरू कर सकती हैं।